शीतकालीन सत्र में सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के नेता रणनीति बनाएंगे। विपक्ष की सबसे बड़ी मांग अमेरिका में अडानी समूह पर लगे आरोपों पर सदन में चर्चा कराने की होगी।
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। यह सत्र 25 नवंबर से शुरू है और इसका आखिरी दिन 20 दिसंबर को होगा। इस सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के नेता रणनीति बनाएंगे। विपक्ष की सबसे बड़ी मांग अमेरिका में अडानी समूह पर लगे आरोपों पर सदन में चर्चा कराने की होगी।
पिछले साल की शुरुआत में हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद से ही इंडिया गठबंधन अडानी समूह के वित्तीय मामलों की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग कर रहा है। अमेरिका में अडानी पर लगे नए आरोपों के बाद कांग्रेस के तेवर आक्रामक हैं। राहुल गांधी ने तो अडानी की गिरफ्तारी की मांग तक कर दी है। ऐसे में सत्र के पहले दिन कांग्रेस की अगुवाई में इंडिया अलायंस अडानी के मुद्दे पर चर्चा और जेपीसी की मांग को लेकर हंगामा और प्रदर्शन कर सकता है।
इससे पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने अडानी पर लगे ताजा आरोपों और मणिपुर में जारी हिंसा का मुद्दा उठाया और सदन में चर्चा की मांग की। कांग्रेस ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ डिसइंगेजमेंट को लेकर सरकार से बयान की मांग की है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। सरकार की ओर से पेश किए गए 18 सूत्र के एजेंडा में वक्फ संशोधन विधेयक भी शामिल है, जिस पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आपत्ति जताई।
ये भी पढ़ें:- IPL मेगा ऑक्शन में 7 खिलाड़ियों पर लुटे 120 करोड़ रुपए, इन प्लेयर्स की चमकी…
मराठा शिंदे और अभिमन्यु फडणवीस के बीच फंसा महाराष्ट्र सीएम पद का पेंच, किसके सिर सजेगा ताज?