नई दिल्लीः अडानी ग्रुप ने तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार के साथ राज्य में निवेश के लिए चार एमओयू साइन किये हैं. अडानी ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में सीएम रेवंत रेड्डी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मौजूदगी में इन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गये। एमओयू के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अगले पांच साल में 100 मेगावाट के डेटा सेंटर में 5,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगी। यह डेटा सेंटर रीन्यूएबल ऊर्जा द्वारा संचालित किया जाएगा।
एईएल इस योजना के लिए वैश्विक स्तर पर सक्षम सप्लायर्स का आधार बनाने के लिए स्थानीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों और स्टार्टअप के साथ काम करेगी। बयान में कहा गया है कि योजना के जरिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भी दो पंप भंडारण परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। ये कोयाबेस्टगुडेम में 850 मेगावाट और नाचराम में 500 मेगावाट की योजना होंगी।
इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स यहां 60 लाख टन सालाना क्षमता के सीमेंट संयंत्र पर अगले पांच साल में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 4,000 पैदा होगा। अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अडानी एयरोस्पेस पार्क में काउंटर ड्रोन और मिसाइल प्रणाली के अनुसंधान, विकास, डिजाइन, विनिर्माण और एकीकरण के लिए एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने को 10 साल में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।
इन परियोजनाओं के द्वारा विकसित पारिस्थितिकी तंत्र भारत की रक्षा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा और 1,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। गौरतलब है कि अभी वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में भी गौतम अडानी ने गुजरात में निवेश करने का ऐलान किया था। सनद रहे कि गौतम अडानी फिर से भारत के सबसे अमीर शख्स बन गये हैं। साल की शुरुआत में उच्चतम न्यायालय ने अडानी के पक्ष में फैसला सुनाया था, जिसके बाद अडानी के शेयरों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई।
ये भी पढ़ेः
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…