मुंबई: भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। गुकेश ने निर्णायक गेम 14 में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनके पिता डॉ. रजनीकांत ने अपने त्याग और फैसलों को लेकर बात की, जिसकी सराहना एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी की है।
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें गुकेश के पिता कहते नजर आ रहे हैं, “बलिदान एक बड़ा शब्द है। यदि बच्चे किसी चीज में प्रतिभाशाली हैं तो उन्हें समर्थन देना माता-पिता का कर्तव्य है। जब गुकेश ने शुरुआती दौर में शतरंज खेलना शुरू किया, तब मैं अपने करियर और पेशे पर ध्यान दे सकता था, लेकिन मैंने वीकेंड्स पर उसे टूर्नामेंट ले जाने का सोचा। जब उसने अपनी रेटिंग और ताकत बढ़ाई, तो हमें विदेशों में टूर्नामेंट में भाग लेना पड़ा। तब हमने निर्णय लिया कि मैं उसके साथ यात्रा करूंगा और मेरी पत्नी परिवार को आर्थिक रूप से सपोर्ट करेंगी। यह हमारे लिए एक सामान्य बात थी, कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के लिए ऐसा करेंगे।” वहीं इस वीडियो को अनुष्का शर्मा ने सही करते हुए लिखा, “एक चैंपियन माता-पिता के खूबसूरत शब्द।”
अनुष्का शर्मा खेलों के प्रति अपनी रुचि के लिए जानी जाती हैं। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने के बाद वह खेलों से जुड़ी गतिविधियों में अक्सर भाग लेती हैं। अनुष्का कई बार क्रिकेट खेलते हुए नजर आती हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़े वीडियो भी साझा करती हैं। बता दें गुकेश की इस उपलब्धि ने देश का नाम रोशन किया है. वहीं अनुष्का समेत कई हस्तियों ने गुकेश और उनके परिवार की इस जर्नी की सराहना की है।
ये भी पढ़ें: सिंगर गुरु रंधावा ने किसानों के लिए की सरकार से गुज़ारिश, कहा- उनकी बात सुने
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…