बेंगलुरु। साउथ मूवी के सुपर स्टार किच्चा सुदीप ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं आगामी विधानसभा में चुनाव नहीं लड़ूंगा, हालांकि बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार जरूर करूंगा। भाजपा के लिए करेंगे प्रचार बता दें कि 10 मई को कर्नाटक में […]
बेंगलुरु। साउथ मूवी के सुपर स्टार किच्चा सुदीप ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं आगामी विधानसभा में चुनाव नहीं लड़ूंगा, हालांकि बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार जरूर करूंगा।
बता दें कि 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने है। इस बीच स्टार अभिनेता किच्चा सुदीप की चुनाव लड़ने की खबरें सामने आ रही थी। दरअसल ऐसा कहा जा रहा था कि साउथ सुपरस्टार बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब इसी बीच अभिनेता ने सारी अटकलों को शांत कर दिया है। उन्होंने साफ किया है कि वो बीजेपी की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन चुनाव प्रचार जरुर करेंगे।
चुनावी राज्य कर्नाटक से बड़ी खबर सामनेआई है। यहां के फिल्म स्टार किच्चा सुदीप को धमकी दी गई है। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से किच्चा सुदीप के चुनाव लड़ने की खबर आ रही थी, अब इसी बीच इनको धमकी मिली है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
बता दें कि चुनावी गलियारों में सिनेमा जगत के सितारों का उतरना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले बंगाल विधानसभा में फिल्मी हस्तियों की फौज मैदान में उतरी थी। कर्नाटक में 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना की प्रकिया की जाएगी।
गौरतलब है कि बीजेपी शासित दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में अभी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट नहीं जारी की है। सीएम बासवराज बोम्मई का कहना है कि 8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें विधासभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।