• होम
  • Breaking News Ticker
  • DUSU Election: ABVP ने तीन पदों पर जीत की हासिल, गृहमंत्री ने दी बधाई

DUSU Election: ABVP ने तीन पदों पर जीत की हासिल, गृहमंत्री ने दी बधाई

नई दिल्ली। दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ चुके है। छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के तुषार डेढा, सचिव पद के लिए अपराजिता और सह – सचिव के लिए सचिन बैसला की शानदार जीत हुई है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया ने जीत हासिल कि […]

DUSU Election: ABVP ने तीन पदों पर जीत की हासिल, गृहमंत्री ने दी बधाई
inkhbar News
  • September 23, 2023 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली विश्विद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ चुके है। छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के तुषार डेढा, सचिव पद के लिए अपराजिता और सह – सचिव के लिए सचिन बैसला की शानदार जीत हुई है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया ने जीत हासिल कि है। इस शानदार जीत पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है।

अमित शाह ने किया ट्वीट

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी को मिली जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद् के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और राष्ट्रवाद की भावना को जागृत रखऩे के लिए निरंतर संकल्पित भाव से कार्य करते रहेंगे।

किसको कितने वोट मिले

अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के तुषार डेढ़ा को 23460 वोट मिले। वहीं एनएसयूआई के हितेश गुलिया को 20345 वोट मिले। इस तरह से तुषार डेढ़ा ने तीन हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया ने जीत हासिल की उन्हें 22331 वोट मिले और एबीवीपी के सुशांत धनखड़ को 20502 वोट मिले। इलके अलावा सचिव पद पर एबीवीपी के अर्पिता को 24534 वोट मिले वहीं एनएसयूआई के यक्षणा शर्मा को 11597 वोट मिले। इस तरह से सचिव पद पर अर्पिता ने जीत हासिल की। वहीं सह सचिव पद पर भी एबीवीपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की।  एबीवीपी के सचिन बैंसला को 24955 और एनएसयूआई के शुभम कुमार को 14960 वोट मिले। इस तरह से शुभम कुमार ने लगभग 10000 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

बता दें कि डीयू चुनाव के लिए 52 कॉलेजों और विभागों में मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं चुनाव अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ और प्रशासन को कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है।