चेन्नई। ED ने मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के आवास के अलावा उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें, ईडी ने नौकरी के बदले पैसा (कैश फॉर जॉब्स स्कैम) मामले को लेकर ये छापेमारी की है। चेन्नई में स्थित सेंथिल बालाजी के आवास पर देर रात तक चले […]
चेन्नई। ED ने मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के आवास के अलावा उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें, ईडी ने नौकरी के बदले पैसा (कैश फॉर जॉब्स स्कैम) मामले को लेकर ये छापेमारी की है। चेन्नई में स्थित सेंथिल बालाजी के आवास पर देर रात तक चले तलाशी अभियान के बाद ईडी ने पूछताछ के बाद सुबह बिजली मंत्री को गिरफ्तार कर लिया। सेंथिल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने बयान दिया है। उन्होंने बालाजी की गिरफ्तारी को अमानवीय बताया है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी ने बालाजी की गिरफ्तारी की निंदा की है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि, हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात हुई गिरफ्तारी की निंदा करते हैं। जिस तरह उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बाद भी उन्हें गिरफ्तार किया गया वह पूरी तरह अमानवीय है और ईडी के काम करने के तरीकों पर गंभीर चिंता पैदा करता है।
आप की ओर से कहा गया है कि सेंथिल की गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है और ये हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करता है। हम बालाजी और उन सभी विपक्षी नेताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं जो भाजपा के अलोकतांत्रिक व्यवहार के शिकार हुए हैं।
क्या है Cash for jobs Scam
बालाजी 2011 से 2015 के बीच अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री रहे थे। बालाजी के कार्यकाल के दौरान ही उनपर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपने पद पर रहते हुए कुछ लोगों को पैसों के बदले नौकरी दिलाई थी। इस दौरान ईडी ने घोटाले से जुड़े चार मामले दर्ज किए थे और इन चारों में बालाजी को आरोपी बनाया गया था। इनमें से दो मामले राज्य परिवहन विभाग में बस कंडक्टरों की नियुक्ति में अनियमितता से संबंधित था। इसके अलावा एक मामले में बालाजी पर आरोप थे कि उन्होंने दो ड्राइवर और जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए पैसे भी लिए है।