अरविंद केजरीवाल को सीबीआई समन के बाद दिल्ली में AAP विधायकों की बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने शराब घोटला मामले में समन भेजा है। इसके बाद शनिवार को अरविंद केजरीवाल सामने आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी और सीबीआई पर कई आरोप लगाए हैं। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आप के विधायकों की बैठक बुलाई है, माना जा रहा है कि सीबीआई द्वारा किए गए समन के बाद पार्टी की आगे की रणनीति क्या हो इसको लेकर विधायकों की बैठक बुलाई गई है। बता दें, आप सांसद संजय सिंह ने बताया था कि केजरीवाल सीबीआई के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे और मामले को लेकर हम लोग भी कानूनी पक्ष को जानने की कोशिश कर रहे हैं।

केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा दिए गए समन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी चिल्लाकर शराब घोटाला कह रही है। सारा काम छोड़कर सारी एजेंसी इसकी जांच में जुटी हुई है, लेकिन जांच में क्या मिला ? ईडी और सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया ने 14 फोन तोड़ दिए, जबकि ईडी के डॉक्यूमेंट में 14 फोन के 3 IMEI नंबर लिखे गए हैं।

उन्होंने कहा कि ईडी के सीजर मेमो के मुताबिक 4 फोन ईडी के पास हैं और 1 फोन सीबीआई के पास, बाकी 9 फोन जिंदा हैं, कोई न कोई इन फोनों का इस्तेमाल कर रहा है। वो मनीष सिसोदिया के फोन नहीं हैं। ईडी और सीबीआई ने कोर्ट को गुमराह किया और कोर्ट में झूठा सबूत पेश किया। झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की है।

इतनी रेड हो चुकी हैं, लेकिन जांच एजेंसी को मिला कुछ नहीं है। अगर मिला है तो वो पेसे हैं कहां। फिर आरोप लगाया गया कि गोवा के चुनाव में 100 करोड़ रुपए खर्च हुए। जांच के नाम पर लोगों को दबाया जा रहा हैं। मैं मोदी जी को कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। जिस तरह से आम आदमी पार्टी को टारगेट किया गया, उस तरह किसी भी पार्टी को टारगेट नहीं किया गया।

Tags

aap mlaAAP MLAs meetingArvind KejriwalCBI summons to Arvind KejriwalDelhi after CBI
विज्ञापन