नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया है। इस दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी की तुलना कौरवों से की है उन्होंने कहा कि आज भारत में महाभारत दोहराई जा रही है। सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा ? भारद्वाज ने कहा कि, हस्तिनापुर का हक […]
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया है। इस दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी की तुलना कौरवों से की है उन्होंने कहा कि आज भारत में महाभारत दोहराई जा रही है।
भारद्वाज ने कहा कि, हस्तिनापुर का हक जो पांडवों को मिला था, उसको कौरवों ने छल-कपट से छीन कर पांडवों को 12 साल के वनवास और 1 साल के अज्ञातवास पर भेज दिया था। आज के भारत में महाभारत दोहराई जा रही है। मोदी सरकार ने छल-कपट करके मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जी को जेल भेज दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कालेअध्यादेश से पलट कर दिल्ली की जनता का हक छीन लिया है।
हस्तिनापुर का हक़ जो पांडवों को मिला था,
कौरवों ने छल-कपट से छीन कर पांडवों को 12 साल के वनवास और 1 साल के अज्ञातवास पर भेज दिया।
आज के भारत में महाभारत दोहराई जा रही है।
Modi Govt ने छल-कपट करके @msisodia, @SatyendarJain जी को Jail भेज दिया।
SC के फैसले को काले अध्यादेश से… pic.twitter.com/x0zVqNJQjw
— AAP (@AamAadmiParty) June 11, 2023
केजरीवाल ने कहा कि, 19 मई को देश के पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया था। पीएम कहते है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता हूं। 75 साल के इतिहास में ऐसा पहला पीएम आया है, जो कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता पूरे देश के लोग ये देखकर हैरान है। देश के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतना अहंकारी पीएम देश को चला रहा है।
सीएम बोले, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, लेकिन पीएम ने ये अध्यादेश पारित कर दिया और आदेश को खारिज कर दिया। केंद्र सरकार का अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं है। अब दिल्ली में तानाशाही चलेगी। अब जनता सुप्रीम नहीं है, अब जनता नहीं एलजी सुप्रीम होगा। जनता जिसे भी वोट दे और सरकार बनाए। पीएम कहते है कि सरकार तो मैं ही चलाऊंगा।
मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि, मोदी जी को लगा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डालने से हमारे काम रुक जाएंगे। हमारे पास एक नहीं 100 मनीष सिसोदिया है, 100 सत्येंद्र जैन है। केंद्र सरकार का जब हमारे नेताओं को जेल में डालने से काम नहीं चला तो ये लोग अध्यादेश लेकर आए। दिल्ली के लोगों पर अध्यादेश थोपा जा रहा है। इस दौरान दिल्ली के सभी सांसद घर में छिप कर बैठे हैं।