नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिला है या नहीं इसको लेकर चर्चा तेज है। इस बीच इसी से जुड़ा सवाल बुधवार को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि, “फिलहाल इस मुद्दे को लेकर आयोग में समीक्षा जारी है।” बता दें, चुनाव आयुक्त कर्नाटक चुनाव की तिथियों की घोषणा कर रहे थे। इसी दौरान उनसे यह सवाल किया गया था।
बता दें, आम आदमी पार्टी के लिए पिछला साल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा था। आप ने जहां पंजाब के चुनाव में कांग्रेस- अकाली दल को हराकर सरकार बनाई थी। वहीं गुजरात में मजबूत भाजपा के होने के बाद भी पांच सीटों में अपना कब्जा कर लिया था। गुजरात विधानसभा चुनाव में इस दल को 13 फीसदी वोट मिले थे। इससे कुछ दिन पहले ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के एक वकील ने आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने की मांग की थी।
आपको जानकारी के लिए बता दें, किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए कुछ नियम और मापदंडों को पूरा करना होता है। अगर कोई भी पार्टी इन नियमों के पालन के अलावा मापदंडों को पूरा करती है तो निर्वाचन आयोग उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देता है। आइए जानिए क्या है शर्त
बता दें, देश में इस समय सात राष्ट्रीय पार्टियां हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, नेशलिस्ट कांग्रेस पार्टी और तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…