अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित, हत्या के बाद से ही चल रही है फरार

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। फिलहाल हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। शाइस्ता परवीन के कई ठिकानों पर दबिश डालने के बाद भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया […]

Advertisement
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित, हत्या के बाद से ही चल रही है फरार

Vikas Rana

  • March 12, 2023 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। फिलहाल हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। शाइस्ता परवीन के कई ठिकानों पर दबिश डालने के बाद भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

बता दें, इससे पहले शाइस्ता परवीन के बेटे असद पर पहले से ही ढाई लाख का इनाम घोषित किया हुआ है, इसके बाद अब पुलिस ने शाइस्ता पर भी इनाम घोषित किया है। इससे पहले पुलिस द्वारा उमेश पाल हत्याकांड में शामिल साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें हमलावर उमेश पाल की हत्या से पहले शूटर शाइस्ता परवीन से मिलने के लिए गए थे।

फुटेज को बनाया गया आधार

पुलिस ने हत्याकांड को लेकर एक सीसीटीव फुटेज जारी किया था, जिसमें वारदात से पांच दिन पहले का बताया जा रहा है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन सफेद कमीज पहने साबिर से मिलती हुई नजर आ रही है। यह फुटेज 19 फरवरी का है। बताया जा रहा है कि रात 8 बजकर 57 मिनट पर शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर पहुंची थी। शूटर बल्ली का नाम भी अतीक अहमद गैंग में शामिल है।

इस वीडियो के आधार पर माना जा रहा है कि शाइस्ता का अतीक के गिरोह के सदस्यों से सीधा संपर्क था। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर शाइस्ता से मुलाकात करते थे। बता दें, उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, अशरफ और शाइस्ता परवीन के अलावा गुड्डू मुस्लिम और गुलाम को नामजद किया है।

मुश्किलों में घिरा अतीक का परिवार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही अतीक अहमद के परिवार की मुसीबत लगातार बढ़ रही है। पहले से ही अतीक का आधा परिवार जेल में बंद है तो हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हैं। हत्याकांड के पहले से ही अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है। इसके अलावा अतीक के पांच बेटों में बड़ा बेटा उमर और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद जेल में बंद है। वही तीसरा बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड: जेल में अतीक से मिलने कई बार गया था उस्मान, कॉल डिटेल से खुले कई राज

Advertisement