• होम
  • Breaking News Ticker
  • चमत्कार हो गया! 2.5 इंच अंदर गया चाक़ू फिर कैसे 5 दिन में इतने फिट…, संजय निरुपम ने सैफ हमले पर उठाए सवाल

चमत्कार हो गया! 2.5 इंच अंदर गया चाक़ू फिर कैसे 5 दिन में इतने फिट…, संजय निरुपम ने सैफ हमले पर उठाए सवाल

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से कल डिस्चार्ज कर दिया गया. डॉक्टर्स ने अभी उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इस बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम उनके फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि केवल पांच दिन में अस्पताल से निकलते ही इतने फिट कैसे?

Saif Ali Khan (1)
inkhbar News
  • January 22, 2025 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ था. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया . जहां पर उनकी सर्जरी के साथ अन्य ट्रीटमेंट भी किया गया . सैफ को पांच दिन बाद कल अस्पताल से डिस्चार्ज होकर वह अपने घर पर पहुंच गए. फिलहाल वह अगले कुछ दिनों तक अपने घर पर आराम ही करेंगे. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है. अब इसी बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ अली खान का वीडियो ट्वीट करते हुए उनपर सवाल खड़े किए हैं.

सैफ के फिटनेस पर सवाल

संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डॉक्टरों ने कहा था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच गहरा चाकू अंदर ही फंसा हुआ था. 6 घंटे तक लगातार ऑपरेशन चला. यह सबकुछ 16 जनवरी को हुआ. आज तारीख 21 जनवरी है. सैफ अस्पताल से निकलते ही इतना फिट मात्र 5 दिन में? कमाल है!

 

सैफ पर हमला

16 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान के घर पर हुए हमले में बुरी तरह घायल हुए थे. वहीं उनके शरीर पर गंभीर चोटें थीं. जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें उन्हें मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. सैफ को घर लाने के लिए उनकी पत्नी करीना कपूर खान लीलावती अस्पताल पहुंचीं थी. इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे भी उनकी तबीयत का हाल जानने पहुंचे. आपको बता दें कि सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद रोहिल्ला फकीर को पुलीस ने गिरफ्तार किया है.