नई दिल्ली। हिमाचल के शिमला में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। दिल्ली से शिमला आये अलायंस एयर के ATR विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिस वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। आधे रनवे पर ही विमान की लैंडिंग कराई गई। इसमें हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री और DGP डॉ. अतुल वर्मा भी मौजूद थे। घटना के बाद से शिमला से धर्मशाला की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।

यात्रियों में मची भगदड़

बताया जा रहा है कि विमान में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। कई लोग डर गए। हालांकि चालक दल ने लोगों से शांत रहने को कहा। सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत महसूस की।

विमान का फटा टायर

आपातकालीन लैंडिंग के दौरान विमान का टायर भी फट गया। तेज आवाज हुई और विमान हिलने लगा। गनीमत रही कि विमान रनवे से बाहर नहीं गया और बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से धर्मशाला की अगली उड़ान रद्द कर दी गई।

रद्द हुई उड़ानें

एयरलाइन कंपनी के मुताबिक इस घटना के बाद धर्मशाला समेत सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डिप्टी सीएम और डीजीपी सुरक्षित एयरपोर्ट से निकल गए हैं। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक केपी सिंह ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी पाई गई है। धर्मशाला की उड़ान रद्द कर दी गई है। विमान आधे रनवे पर क्यों उतरा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।