नई दिल्ली: ट्रेन हाईजैक की घटना से पाकिस्तान अभी उबरा भी नहीं था कि अब खैबर पख्तूनख्वा में एक मस्जिद में बड़ा बम विस्फोट हो गया है। खास बात यह है कि यह विस्फोट नमाज़ के दौरान हुआ। इस हमले में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के ज़िला प्रमुख फारूक नदीम और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वज़ीरिस्तान में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में बम धमाका हुआ। इस विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं। उनके साथ तीन अन्य लोग रहमानुल्ला, मुल्ला नूर और शाह बेहरान को भी  चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोट दोपहर करीब 1:45 बजे हुआ। जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादुर के मुताबिक यह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट था, जिसे आज़म वारसाक बाईपास रोड पर स्थित मौलाना अब्दुल अज़ीज़ मस्जिद में छिपाकर रखा गया था।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट मस्जिद में मौलवी की तकरीर के लिए बनाए गए मंच में हुआ। घटना के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को वाना के जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा, “पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और सबूत जुटाने का काम कर रही है।”

पहले भी मस्जिदों में हो चुके हैं धमाके

खैबर पख्तूनख्वा में पहले भी मस्जिदों को निशाना बनाया जाता रहा है, खासतौर पर जुमे की नमाज के दौरान, जब बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में इकट्ठा होते हैं। पिछले महीने, इसी प्रांत के दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में आत्मघाती विस्फोट हुआ था, जिसमें जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 अन्य घायल हो गए थे।

Read Also: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने इस्कॉन मंदिर में खेली होली, देसी अंदाज में मनाया जश्न