Bihar: महागठबंधन को लगा झटका, JDU के कई नेता बीजेपी में शामिल

पटना। सोमवार को पटना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में जनता दल (यूनाइटेड) की नेत्री मालती कुशवाहा, सुनील कुमार सिन्हा, मनीष, संजय सिन्हा, चंद्रभूषण यादव, आनंद शंकर सहित अन्य दलों से आए कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए। इन सभी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की हैं। सम्राट चौधरी […]

Advertisement
Bihar: महागठबंधन को लगा झटका, JDU के कई नेता बीजेपी में शामिल

Vikas Rana

  • July 24, 2023 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। सोमवार को पटना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में जनता दल (यूनाइटेड) की नेत्री मालती कुशवाहा, सुनील कुमार सिन्हा, मनीष, संजय सिन्हा, चंद्रभूषण यादव, आनंद शंकर सहित अन्य दलों से आए कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए। इन सभी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की हैं।

सम्राट चौधरी ने किया ट्वीट

इसकी जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ट्वीट के जरिए दी। सम्राट चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी का भाजपा परिवार में स्वागत है। बिहार के बदलाव में आप सभी निश्चित ही एक मजूबत साथी बनेंगे। इस दौरान सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। इसके अलावा राज्य सरकार सभी अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं, जिस कारण पुलिस उनपर किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही। 2025 के विधानसभा चुनाव में इस सरकार का जाना तय है।

 

लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीतेगा एनडीए

अगले साल आने वाले 2024 चुनावों को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के पीएम बनेंगे। इसके अलावा बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत होगी और हम सब मिलकर नरेंद्र मोदी को मजूबत बनाएंगे। बिहार से विपक्षी दलों को एक भी लोकसभा सीट पर जीत नहीं मिलेगी। सभी दल बुरी तरह हारेंगे।

Advertisement