रूस के शहर कज़ान में 9/11 जैसा भयानक हमला हुआ है। रूस के शहर कज़ान में ड्रोन (UAV) से हमले किए गए हैं। ये हमले कज़ान शहर की तीन ऊंची इमारतों पर हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमले से भारी नुकसान हुआ है।
नई दिल्लीः रूस के शहर कज़ान में 9/11 जैसा भयानक हमला हुआ है। रूस के कजान शहर में एक बड़ा हमला हुआ, जहां एक किलर ड्रोन 3 ऊंची इमारतों से टकरा गया। इस हमले में भारी नुकसान का अनुमान है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यूएवी यानी ड्रोन हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं।
इस साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूसी शहर कज़ान में किया गया था। इसके बाद यह शहर चर्चा में आ गया। कज़ान की तीन ऊंची इमारतों को निशाना बनाया गया। आसमान में उड़ रहे किलर ड्रोन इन इमारतों से आकर टकरा गए। इस हमले से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। इस हमले में कितना नुकसान हुआ इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
❗️RUSSIAN AIR DEFENSE SYSTEMS DESTROYED A UKRAINIAN DRONE OVER RUSSIA’S CITY OF KAZAN – RUSSIAN DEFENSE MINISTRY
As a result of a drone attack, a fire broke out in houses in three districts, Sovetsky, Kirovsky and Privolzhsky, the mayor’s office said.
Operational services… pic.twitter.com/SztJHaoCCu
— Sputnik (@SputnikInt) December 21, 2024
इस हमले में रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है। रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने कज़ान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। मेयर के कार्यालय ने कहा कि ड्रोन हमले से तीन जिलों सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज़्स्की में ऊंची इमारतों में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं और इमारतों में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
कज़ान शहर में हुए हमले को 9/11 जैसा बताया जा रहा है। अमेरिका में भी 11 सितंबर 2001 को ऐसा ही हमला हुआ था। अलकायदा के आतंकियों ने न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स को उड़ा दिया था।
ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत, 8 घायल
पिता की विरासत को संभाला, 5 बार CM रहे ओपी चौटाला, इस समय होगा अंतिम…