Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • PM Modi को विपक्ष के 9 नेताओं ने लिखी चिट्ठी, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

PM Modi को विपक्ष के 9 नेताओं ने लिखी चिट्ठी, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के 9 नेताओं ने PM Modi को चिट्ठी लिखते हुए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकने की मांग की है। बता दें, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद […]

Advertisement
PM Modi
  • March 5, 2023 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के 9 नेताओं ने PM Modi को चिट्ठी लिखते हुए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को रोकने की मांग की है। बता दें, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कल सुनवाई करते हुए 2 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग को मान लिया है।

जिसके बाद विपक्ष के नेताओं ने PM Modi को चिट्ठी लिखते हुए बिना किसी सबूत के सिसोदिया को कस्टडी में रखने का विरोध किया है। जिन नेताओं ने यह चिट्ठी लिखी है, उनमें  केसीआर, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, फारुख अब्दुल्ला और भगवंत मान शामिल है।

केंद्रीय एजेंसियों की छवि हुई खराब

वहीं चिट्ठी में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा गया है। पत्र में लिखा गया है कि विपक्ष के जो नेता बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, उनके खिलाफ जांच धीमी गति से होती है। पत्र में राज्यपाल द्वारा चुनी गई सरकारों के काम में दखल देने के अलावा केंद्र और राज्य के बीच बढ़ती दरार का मुख्य कारण राज्यपाल को बताया गया है।

इसके अलावा विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की बढ़ती उपयोगिता को लेकर भी सवाल खड़े किए उनका कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा 2014 के बाद जिन नेताओं पर एक्शन हुआ है, उनमें ज्यादातर विपक्ष के नेता है। ऐसे में विपक्ष को दबाने के लिए इन एजेंसियों का इस्तेमाल करने के कारण इनकी भी छवि भी खराब होती है।

सिसोदिया की बढ़ाई गई 2 दिन की रिमांड

बता दें, सीबीआई ने 26 फरवरी को आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिय से आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद 27 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया था, जिसके बाद कल कोर्ट ने सीबीआई की मांग को मानते हुए फिर से 2 दिन की सीबीआई रिमांड को बढ़ाने का आदेश दिया है। वही कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 10 मार्च को करने का फैसला भी लिया था।


Advertisement