Rajasthan RBSE Board Result: 8वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 94 प्रतिशत स्टूडेंटस पास, ऐसे करें चेक

जयपुर। राजस्थान बोर्ड ने 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। बता दें, इस बार 94.50 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इस परीक्षआ में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। RBSE बोर्ड में 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 474324 को […]

Advertisement
Rajasthan RBSE Board Result: 8वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 94 प्रतिशत स्टूडेंटस पास, ऐसे करें चेक

Vikas Rana

  • May 17, 2023 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान बोर्ड ने 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। बता दें, इस बार 94.50 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इस परीक्षआ में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। RBSE बोर्ड में 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 474324 को बी, 576782 को सी और 86770 परीक्षार्थियों को डी ग्रेड मिला है। वहीं 86777 परीक्षार्थियों को ई ग्रेड मिला है यानि इन्हें सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी होगी।

पिछले साल की तुलना में खराब रहा रिजल्ट

बता दें, पिछले साल कक्षा 8 के छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.5% था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 वीं की परीक्षा में लगभग 12.63 लाख उपस्थित हुए थे। इनमें से 94.97 फीसदी लड़के और 96.30 फीसदी लड़कियां परीक्षा में पास हुई थी।

इन जिलों का रिजल्ट रहा बेहतर और खराब

अजमेर, अलवर, दौसा, झुंझूनु, सीकर का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। चारों जिलों में 97 फीसदी से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। वहीं धौलपुर और बारां सबसे फिसड्डी रहे हैं। यहां का 8वीं रिजल्ट सबसे खराब रहा है। दोनों जिलों में 87-87 फीसदी बच्चे ही पास हुए हैं।

Advertisement