जयपुर। राजस्थान बोर्ड ने 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। बता दें, इस बार 94.50 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इस परीक्षआ में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। RBSE बोर्ड में 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 474324 को […]
जयपुर। राजस्थान बोर्ड ने 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। बता दें, इस बार 94.50 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इस परीक्षआ में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। RBSE बोर्ड में 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 474324 को बी, 576782 को सी और 86770 परीक्षार्थियों को डी ग्रेड मिला है। वहीं 86777 परीक्षार्थियों को ई ग्रेड मिला है यानि इन्हें सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी होगी।
अजमेर, अलवर, दौसा, झुंझूनु, सीकर का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। चारों जिलों में 97 फीसदी से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं। वहीं धौलपुर और बारां सबसे फिसड्डी रहे हैं। यहां का 8वीं रिजल्ट सबसे खराब रहा है। दोनों जिलों में 87-87 फीसदी बच्चे ही पास हुए हैं।