नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6155 नए मामले सामने आए है। वहीं इन मामलों के साथ एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 31194 हो गई है। कोरोना के रोजाना सैकड़ों मामले आने के बाद सरकार के साथ आम लोग भी […]
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6155 नए मामले सामने आए है। वहीं इन मामलों के साथ एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 31194 हो गई है। कोरोना के रोजाना सैकड़ों मामले आने के बाद सरकार के साथ आम लोग भी चिंतित हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 3253 लोग ठीक हुए हैं, अब कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई। देश में फिलहाल कोरोना से ठीक होने की दर 98.74 प्रतिशत है।
बता दें, वैज्ञानिकों ने कोरोना के मामले में आ रही तेजी को लेकर कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 को मुख्य कारण बताया है। कोरोना का ये नया वैरिएंट दुनिया के कई देशों में संक्रमण फैला चुका है। जिसके चलते ओमिक्रॉन का यह नया रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट XBB.1.16 लगातार म्यूटेट कर रहा है। अभी तक इस वैरिएंट के 113 केस भारत में मिल चुके हैं। हालांकि ये नया वैरिएंट कितना ज्यादा घातक हो सकता है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। वैज्ञानिकों के द्वारा ओमिक्रॉन के सभी वेरिएंट्स पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने राज्यों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने और कोविड- 19 प्रबंधन के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्स के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधान और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ आयोजित बैठक में कोविड- 19 के हॉटस्पॉट की पहचान करने और कोविड- 19 तथा इन्फ्लूएंजा के पर्याप्त सैंपल जांच के लिए भेजने की अपील की है। इसके अलावा नए वेरिएंट के चलते टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट की योजना को लागू करने के लिए कहा है।