नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में पूरी राजधानी में 100 एफआईआर दर्ज करने के अलावा मामले पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले पर स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि PM मोदी के पोस्टर लगाए जाने पर प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है। दीपेंद्र पाठक ने कहा कि मंगलवार को पुलिस ने आईपी एस्टेट में एक वैन को जब्त किया है जिसमें इस तरह के पोस्टर रखे हुए थे।
जब पुलिस ने पूछताछ कि तो पता चला यह पोस्टर आम आदमी पार्टी के कार्यलाय से लाए गए थे और इन्हें डीडीयू रोड में लगाने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार व्यक्ति से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मालिक ने उसे इन पोस्टर को आम आदमी पार्टी कार्यालय में डिलीवर करने के लिए कहा था। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस तरह के करीब 50 हजार पोस्टर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाए जाने थे। बता दें, पोस्टर को लेकर जाते हुए पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर पप्पू के अलावा गाड़ी का मालिक विष्णु शर्मा और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई
पिछले कुछ दिनों पहले राजधानी दिल्ली में कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में पोस्टरवार शुरू किया गया था। दिल्ली के कई इलाकों में जगह-जगह इस संबंध में पोस्टर लगाए जाने के इनपुट्स मिलने पर हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने करीब दो हजार पोस्टर को सड़क किनारे दीवारों से उतारे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी कार्यालय से निकलकर डीडीयू मार्ग की ओर जा रही एक वैन को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने उसके अंदर से करीब दो हजार से अधिक पोस्ट जब्त किए हैं।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…