Inkhabar logo
Google News
दिल्ली में बीजेपी नेता की हत्याकांड मामले पर शूटर योगेश समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में बीजेपी नेता की हत्याकांड मामले पर शूटर योगेश समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड पर दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शूटर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। बता दें, 14 अप्रैल को द्वारका के मटियाला इलाके में 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी को लेकर डीसीपी द्वारका हर्षवर्धन मंडावा ने शनिवार को बताया कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला हत्यकांड मामले में शूटर योगेश समेत अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबलिग हैं। पुलिस की कई टीमें लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी।

इसके अलावा शूटर योगेश हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि उसके कब्जे से एक हथियार बरामद किया गया है, वहीं पांच अन्य पर आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक योगेश एक भगोड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान के गैंग से जुड़ा था। फिलहाल अभी तक हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही हैं।

14 अप्रैल को हुई थी हत्या

बता दें, 14 अप्रैल को दिल्ली में बीजेपी के नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने उन्हें 6 गोलियां मारी थी। जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। ये घटना द्वारका के बिंदापुर थाना क्षेत्र में हुई थी।

Tags

ABP NewsBreaking NewsDelhi PoliceSurendra Matiala Murder CaseSurendra Matiala Murder Case UpdatesYogesh arrestedविदेश में बैठे गैंगस्टर ने दी थी सुपारीसामने आया नंदू गैंग का कनेक्शनसुरेंद्र मटियाला मर्डर केस: पकड़े गए बीजेपी नेता के हत्यारे
विज्ञापन