Gorakhpur: गोरखपुर से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों से चोरी हुई 5 हजार चादर, जानें पूरा मामला

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से बनकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों से 5 हजार चादर के चोरी होने और 15 हजार बेडशीट के कंडम होने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी रेलवे ने दी है। रेलवे अधिकारी ने क्या कहा ? मामले को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह […]

Advertisement
Gorakhpur: गोरखपुर से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों से चोरी हुई 5 हजार चादर, जानें पूरा मामला

Vikas Rana

  • July 30, 2023 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से बनकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों से 5 हजार चादर के चोरी होने और 15 हजार बेडशीट के कंडम होने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी रेलवे ने दी है।

रेलवे अधिकारी ने क्या कहा ?

मामले को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले तीन महीने में गोरखपुर से रवाना होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों से 5 हजार चादर गायब हुई हैं। इसके अलावा 15 हजार चादरें पूरी तरह से कंडम हो चुकी हैं, जिनका दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। उनका कहना है कि कई बार देखा गया है कि यात्रा के दौरान यात्री चादरों पर खाना खाते समय जूठन गिरा देते हैं, जिससे उनपर दाग धब्बे लग जाते हैं, जिन्हें लाख कोशिशों के बाद भी साफ नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ यात्री अपना जूता तक इन चादरों से साफ करते हैं। जिसकी वजह से रेलवे इन्हें फिर से इस्तेमाल नहीं कर पाता।

जांच के दिए आदेश

उन्होंने कहा कि रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए हमेशा तैयार हैं, लेकिन यात्रियों की अपनी भी कुछ जिम्मेदारियां है। इसके बाद भी लोग रेलवे की संपत्ति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। चोरी की घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए है।  मामले को लेकर जब इनखबर ने गोरखपुर में बैठे यात्रियों से चोरी में हो रही बढ़ोतरी को लेकर पूछा तो उन्होंने इसे गलत बताया उनका कहना था कि रेल उनकी अपनी संपत्ति है। इसके बाद भी कुछ लोग शर्मनाक हरकत करते हुए चादर चोरी कर रहे हैं। यह बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है।

दिल्ली: ट्रक चालक ने खड़ी कार में मारी टक्कर, पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

Spices Prices: सब्जियों के बाद अब मसालों की बारी, कीमतों में हुई बढ़ोतरी

Advertisement