नई दिल्ली : पाकिस्तान की सेना लगातार आतंकियों के निशाने पर है. रविवार को IED के जरिए पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया गया. इस हमले में पांच सैनिकों की मौत की पुष्टि की गई है. यह हमला बलूचिस्तान के कहान इलाके से सामने आया है. बलूचिस्तान पोस्ट की मानें तो इस हमले में मारे गए […]
नई दिल्ली : पाकिस्तान की सेना लगातार आतंकियों के निशाने पर है. रविवार को IED के जरिए पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया गया. इस हमले में पांच सैनिकों की मौत की पुष्टि की गई है. यह हमला बलूचिस्तान के कहान इलाके से सामने आया है. बलूचिस्तान पोस्ट की मानें तो इस हमले में मारे गए कमांडर की पहचान बतौर कैप्टन फहाद बताई जा रही है. अन्य मारे गए सैनिकों में सिपाही असरग, शमूम, मेहरान और लांस नायक इम्तियाज़ शामिल है. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के अन्य छह सैनिक घायल हो गए हैं. बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
गौरतलब है कि कुख्यात आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने बीते दो दिनों में बलूचिस्तान प्रांत में एक के बाद एक कई हमले किए हैं. इन हमलों में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी थी. कुछ अन्य सैनिक घायल भी हुए थे. पाकिस्तान सेना के मीडिया विभाग ने इस बात की जानकारी रविवार को दी है. मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से इस घटना पर एक बयान जारी किया गया है. बयान के मुताबिक झोब जिले के ‘सांबाजा इलाके में आयोजित एक खुफिया अभियान में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक आतंकवादी और एक सैनिक मारा गया है.’
बयान में आगे कहा गया है कि यह अभियान विश्वसनीय सूचना के आधार पर ही चलाया गया था. बीते 96 घंटे से यह अभियान जारी है. आईएसपीआर ने इस अभियान का उद्देश्य बताया है. उनके अनुसार, ‘‘आतंकवादियों को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में घुसने और नागरिकों और सुरक्षा बलों को लक्षित करने के लिए कुछ संदिग्ध मार्गों का उपयोग करने से रोकना था।’’ गौरतलब है कि टरबोट के दानुक गोगदान इलाके में हुई एक अलग घटना में शनिवार को आतंकियों ने फ्रंटियर कोर के एक वाहन पर हमला किया था. इस हमले में चार सैनिकों की मत हुई थी.
Multiple blasts in Pakistan's Balochistan kill five: Report
Read @ANI Story | https://t.co/4pZCCtxUoI#Pakistan #Balochistan #BalochistanBlast pic.twitter.com/rnymlS5zDu
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2022