बता दें जोस बटलर ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. लेकिन आज के दिन यानी 25 नवंबर को जोस बटलर का रिकॉर्ड टूट सकता हैं, और ऋषभ पंत का भी रिकॉर्ड खतरे में हैं .
नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में करवाया जा रहा हैं. दो दिन तक चलने वाले ऑक्शन का पहला दिन बीत चुका है. अब दूसरे दिन 25 नवंबर यानि आज के दिन ऑक्शन में कई बड़ी बोलियां लग सकती हैं. पहले दिन ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। पंजाब ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में ख़रीदा . वहीं इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर को गुजरात ने 15.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा। बता दें जोस बटलर ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. लेकिन आज के दिन यानी 25 नवंबर को जोस बटलर का रिकॉर्ड टूट सकता हैं, और ऋषभ पंत का भी रिकॉर्ड खतरे में हैं .
1 . सैम करन
आईपीएल 2024 तक सैम करन पंजाब किंग्स के तरफ से खेलते थे. आईपीएल 2023 में पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा था. इंग्लैंड के सैम कर्रन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती हैं.
2. विल जैक्स
विल जैक्स आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आए थे. जैक्स ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग से सबको प्रभावित किया था . ऐसे में विल जैक्स ऑक्शन के दूसरे दिन जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
3. अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले सीजन में 11 करोड़ रुपये में खरीदा था. जोसेफ इस बार के ऑक्शन में भी मोटी रकम कमा सकते हैं . अब देखना में दिलचस्प होगा कि इस बार जोसेफ पर कौन सी टीम अपना दांव लगाती हैं .
4. रोवमैन पॉवेल
रोवमैन पॉवेल अपने दमदार हिटिंग के लिए जाने जाते हैं . .पॉवेल फिनिशर की भूमिका किसी भी टीम के लिए अच्छे से निभा सकते हैं . ऐसे में टीमें पॉवेल को अपने खेमे में लेने की पूरी कोशिश करेंगी । . पिछले सीजन में पॉवेल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे.
5.मार्को यानसन
दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसन अपने तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में फ़ास्ट बॉलर के लिए टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ सकती हैं.बता दें यानसन . बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग करने की भी खासी काबिलियत रखते हैं. अब देखने दिलचस्प होगा कि क्या इनकी बोली 27 करोड़ के ऊपर जा सकती हैं?