ईरान के नातांज परमाणु प्लांट के पास भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. ये झटके दो बार लगे, पहले 5.0 और दूसरी बार 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. बेशक यह भूकंप ईरान में आया है लेकिन सबसे ज्यादा अमेरिका और इजरायल कांप रहे हैं. यह भूकंप बादरूद क्षेत्र में महसूस किया गया, जो ईरान के मुख्य यूरेनियम केंद्र नातांज से सिर्फ 26 किलोमीटर दूर है. सवाल उठ रहे हैं कि कहीं ईरान परमाणु परीक्षण तो नहीं किया है?
ईरान के नातांज परमाणु प्लांट के पास पहले 5.0 और दूसरी बार 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. बेशक यह भूकंप ईरान में आया है लेकिन सबसे ज्यादा अमेरिका और इजरायल कांप रहे हैं. यह भूकंप बादरूद क्षेत्र में महसूस किया गया, जो ईरान के मुख्य यूरेनियम केंद्र नातांज से सिर्फ 26 किलोमीटर दूर है. यह बात किसी से छिपी नहीं है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर सालों से काम कर रहा है.
इस भूकंप के बाद चर्चाएं होने लगी है कि ईरान ने कहीं परमाणु बम का परीक्षण तो नही किया है. खबर है कि भूकंप की वजह से कई मकानों की खिड़कियां टूट गईं. इस भूकंप से किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. अभी तक ईरान ने इस पर कुछ नहीं बोला है लिहाजा सवाल उठ रहे हैं कि कहीं ईरान ने परमाणु बम तो नहीं बना लिया. अमेरिका और इजरायल ईरान के परमाणु कार्यक्रम के सख्त विरोधी हैं. अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान परमाणु बम न बनाये इसको लेकर काफी दबाव भी बनाया था.
ईरान द्वारा परमाणु बम बना लेने की बात इसलिए भी उठ रही है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए ने ईरान के हथियार-ग्रेड यूरेनियम भंडार को लेकर गंभीर चिंता जताई थी. एजेंसी ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि ईरान ने परमाणु हथियार बनाने लायक यूरेनियम स्टॉकपाइल कर लिया है.
खबर आ रही है कि अगले हफ्ते अमेरिका और इजरायल वॉशिंगटन में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर उच्च-स्तरीय बैठक कर सकते हैं. विशेषज्ञों मानते हैं कि ईरान ने यदि वास्तव में परमाणु हथियार विकसित कर लिया है तो यह न सिर्फ अमेरिका और इजरायल बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है.
इजरायल अपने दोस्त अमेरिका की तरह ईरान के परमाणु कार्यक्रम का सख्त विरोधी है और उसने ईरान को ऐसा करने से रोकने के लिए ईरानी परमाणु ठिकानों पर साइबर हमले और गुप्त ऑपरेशन तक किये हैं. इजरायल ने पिछले साल ईरान के इस्फ़हान प्रांत में स्थित एक S-300 वायु रक्षा प्रणाली पर हमला किया था.
ये भी पढ़ें-
2050 तक भारत में मुस्लिमों का होगा बोलबाला! जनसंख्या तेजी से बढ़कर हो जाएगी इतनी, टेंशन में हिंदू