नई दिल्ली, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो भारतीय नागरिकों से 45 हैंडगन जब्त की गई हैं. दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट ने हैंडगन की तस्वीरें भी जारी की हैं, साथ ही उन्होंने बताया है कि दोनों भारतीय नागरिक हैं और वे तुर्की से आए थे. जब उन्हें हिरासत में लेकर उनके बैग्स की जांच की गई […]
नई दिल्ली, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो भारतीय नागरिकों से 45 हैंडगन जब्त की गई हैं. दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट ने हैंडगन की तस्वीरें भी जारी की हैं, साथ ही उन्होंने बताया है कि दोनों भारतीय नागरिक हैं और वे तुर्की से आए थे. जब उन्हें हिरासत में लेकर उनके बैग्स की जांच की गई तो उनके पास से एक-एक कर 45 हैंडगन बरामद हुए. डिपार्टमेंट ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि वे पहली बार हैंडगन लेकर नहीं आए हैं, इससे पहले भी वे करीब 25 हैंडगन लेकर भारत आ चुके हैं.
आज बरामद की गई हैंडगन की कीमत लगभग 12.50 लाख रुपये बताई जा रही है, अब ये हैंडगन असली हैं या नहीं, ये तो फॉरेंसिंक जांच में ही पता चल पाएगा. हालांकि शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ये हैंडगन असली है. इससे यह भी साफ हो गया है कि तुर्की से हैंडगन की तस्करी की जा रही है, जांच में पता चला कि उन्हें यह बैग तुर्की में संदिग्ध जगजीत सिंह के भाई ने दिया था और तुर्की से सिंह के साथ जसविंदर कौर भी दिल्ली आई हैं. कस्टम डिपार्टमेंट का कहना है कि पिछली बार ये लोग करीब 25 हैंडगन लेकर आने में सफल हो गए थे, तब भी ये तुर्की से ही हैंडगन लेकर आए थे.
Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता