पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में बीती रात को भीषण आग लगने से 4 बहनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग इतनी ज्यादा लग चुकी थी कि बच्चों को भागने तक का मौका नहीं मिल पाया। ये घटना सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्टेशन के नजदीक की बताई जा रही है। रात करीब एक बजे अचानक झुग्गी-झोपड़ी में आग लग गई थी।
इसी दौरान झोपड़ी में सो रहीं बच्चियों को भनक भी नहीं लगी, और चारों बहने जिंदा जल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, इसके अलावा मृतक चारों बच्चे के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना को लेकर बच्चियों के पिता नरेश ने बताया कि रात को उनके घर पर अचानक आग लग गई थी, और फिर कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें उसकी चार बेटियां 12 साल की सोनी, 8 साल की शिवानी, 5 साल की अमृता और 3 साल की रीता की मौत हो गई। आग इतनी तेजी से लगी कि किसी को निकलने और संभलने तक का मौका नहीं मिला। बता दें, आग किस कारण लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं इस अग्निकांड में 6 से ज्यादा लोग भी झुलस गए है, जिनका इलाज चल रहा है।
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…