मुजफ्फरपुर में आग में जिंदा जल गई 4 बहनें, जान बचाने तक का नहीं मिला मौका

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में बीती रात को भीषण आग लगने से 4 बहनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग इतनी ज्यादा लग चुकी थी कि बच्चों को भागने तक का मौका नहीं मिल पाया। ये घटना सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्टेशन के नजदीक की बताई जा रही है। रात करीब एक […]

Advertisement
मुजफ्फरपुर में आग में जिंदा जल गई 4 बहनें, जान बचाने तक का नहीं मिला मौका

Vikas Rana

  • May 2, 2023 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में बीती रात को भीषण आग लगने से 4 बहनों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग इतनी ज्यादा लग चुकी थी कि बच्चों को भागने तक का मौका नहीं मिल पाया। ये घटना सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु स्टेशन के नजदीक की बताई जा रही है। रात करीब एक बजे अचानक झुग्गी-झोपड़ी में आग लग गई थी।

इसी दौरान झोपड़ी में सो रहीं बच्चियों को भनक भी नहीं लगी, और चारों बहने जिंदा जल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल आग किस कारण लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, इसके अलावा मृतक चारों बच्चे के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बच्चियों के पिता ने क्या कहा ?

घटना को लेकर बच्चियों के पिता नरेश ने बताया कि रात को उनके घर पर अचानक आग लग गई थी, और फिर कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें उसकी चार बेटियां 12 साल की सोनी, 8 साल की शिवानी, 5 साल की अमृता और 3 साल की रीता की मौत हो गई। आग इतनी तेजी से लगी कि किसी को निकलने और संभलने तक का मौका नहीं मिला। बता दें, आग किस कारण लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीं इस अग्निकांड में 6 से ज्यादा लोग भी झुलस गए है, जिनका इलाज चल रहा है।

Advertisement