Haryana: बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत

बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है जहां जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कुछ श्रमिक सेफ्टी टैंक से पानी निकासी पाइप लगा रहे थे तब ये हादसा हुआ. मृतकों की पहचान दीपक, महेंद्र, सतीश के […]

Advertisement
Haryana: बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत

Riya Kumari

  • April 4, 2023 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है जहां जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कुछ श्रमिक सेफ्टी टैंक से पानी निकासी पाइप लगा रहे थे तब ये हादसा हुआ. मृतकों की पहचान दीपक, महेंद्र, सतीश के रूप में हुई है. जिसमें एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है जिसकी पहचान अभी सामने नहीं आई है. जाखोदा गांव से ये पूरा मामला सामने आया है.

एक को बचाने दूसरा टैंक में उतरा

बताया जा रहा है कि चार में से एक मृतक महेंद्र चिनाई मिस्त्री का काम करता था। मरने वालों में सतीश और एक अन्य व्यक्ति भी प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक दीपक बहादुरगढ़ के जसौरखेड़ी गांव का निवासी है. दीपक ने जाखोदा गाँव में किराए का कमरा बना रखा है. पहले महेंद्र पाइप लगाने के लिए सेफ्टी टैंक में उतरा। लेकिन जब महेश बेहोश हो गया तो उसे बचाने के लिए दीपक भी टैंक में उतार गया. इसके बाद दीपक और महेंद्र दोनों ही अंदर बेहोश हो गए. दोनों को बचाने के लिए अन्य दो लोग भी टैंक में उतरे लेकिन बाहर उनके शव ही आ पाए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और चारों शवों को कब्ज़े में कर बहादुरगढ़ के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया।

Advertisement