लखनऊ। यूपी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. भीम आर्मी चीफ और आजाद पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर गोली चलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चंद्रशेखर पर सहारनपुर के देवबंद में 28 जून के दिन जानलेवा हमला हुआ था. चंद्रशेखर की गाड़ियों पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की थी.
चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले की जांच में जुटी यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने हमले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों को अंबाला से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि ये चारों शख्स अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार हमले में शामिल चारों आरोपियों में तीन देवबंद और एक ग्राम रणखंडी का रहने वाला है. वहीं इसमें से एक युवक तो जेल से मात्र 15 दिन पहले ही छूट कर आया है.
सूत्रों की माने तो मामले की जांच में जुटी एसटीएफ और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने चारों आरोपियों को अंबाला के शहजादपुर के अग्रवाल ढाबे से गिरफ्तार किया है. वहीं शनिवार को सुबह शहजादपुर पुलिस ने आरोपियों को यूपी पुलिस को सौंपा.
बता दें कि गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. दरअसल शुक्रवार की रात सहारनपुर पुलिस को शूटरों के बारे में सूचना मिली थी. ये सूचना मिली थी कि शटरों ने हरियाणा सीमा में प्रवेश किया है. ये सभी आरोपी यमुनानगर से होते हुए अंबाला पहुंचे थे.
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…