नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बयान जारी किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, ये जब विदेश जाते हैं तो इनके अल्पसंख्यकों की याद आ जाती है। लेकिन जब आप 14 साल के थे तब हमारे 3000 सिख भाइयों की हत्या हुई थी। आप ( राहुल गांधी) कोई भी बयान दे देते हो और जब उसके बाद आपका झूठ पकड़ा जाता है तो माफी मांगते हो। ये सब आखिर क्या है? आज का समय विश्वसनीयता का है।
बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भारत में मुस्लिमों की स्थिति को लेकर चिंता जताई थी राहुल गांधी ने कहा था कि, अभी भारत में मुसलमानों की जो स्थिति हैं, वह ठीक वैसे ही है जैसे 80 के दशक में यूपी में दलितों की थी। जिस तरह देश में मुसलमानों पर हमला हो रहा है, मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित और आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं।
इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 8 जून को अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी (राहुल गांधी) आदत है कि जब वो बाहर जाते हैं तो वे देश की आलोचना करते हैं, हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते रहते हैं। दुनिया देख रही है कि जब भी देश में चुनाव होते हैं तो चुनाव में कभी एक पार्टी की जीत होती है, तो कभी दूसरी पार्टी की। अगर हमारे देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए था। एस जयशंकर ने कहा कि उनकी जो राय हो लेकिन हमें पता है कि 2024 के चुनावों का क्या नतीजा आने वाला है।
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।…
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रन से हराया। इस मैच में…
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पहलवान…
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…