पटना: अतीक और अशरफ की हत्या मामले पर बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी ने जमकर निशाना साधा है। आपको बता दें, भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव के शासन में जहरीली शराब पीने से 30 दलितों की मौत हुई लेकिन तब उन्होंने एक आंसू नहीं बहाया और एक गैंगवार में के माफिया मारा गया तो यह आंसू बहा रहे हैं। यूपी के लोग खुश हैं कि उसका अंत हो गया, भले ही उसे गैंगवार में मार दिया गया। लेकिन आप अपने राज में उन परिवारों को मुआवजा तो दिला दीजिए जो राज्य में जहरीली शराब पीने से मर गए।
वहीं इस शराब कांड से बिहार की राजनीति गरमा गई है। मामले को लेकर राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि, 2016 के बाद से लागू हुई शराबबंदी के बाद से जहरीली शराब पीने की वजह से अबतक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ये हादसा नहीं, बल्कि दलितों- गरीबों की हत्या का मामला है, और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए।
सुशील मोदी ने कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों और उनके परिवार के प्रति नीतीश कुमार की कोई सहानुभूति नहीं है। इसके अलावा उन्होंने जहरीली शराब से मरने वाले परिवार के सदस्यों को 4 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने की मांग की। उनका कहना था कि हमारी सरकार के रहते हुए खजूरबन्ना में जहरीली शराब से मरने वाले 30 लोगों को मुआवाजा दिया गया था।
सुशील मोदी ने कहा कि लालू- राबड़ी के राज में जहां वृजबिहारी प्रसाद को पुलिस सुरक्षा में रहते हुए अस्पताल परिसर में गोलियां से भून दिया गया था। इसके अलावा अजित सरकार, अशोक सिंह सहित आधा दर्जन विधायकों की हत्या भी उसी दौर में हुई थी, और आज चाचा-भतीजा राज में जहरीली शराब के जरिए दलित- आदिवासियों का नरसंहार हो रहा है।
बिहार में मामला काफी तूल पकड़ रहा था उसी बीच सोमवार को नीतीश कुमार ने घोषणा कर दी कि पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. सीएम ने कहा कि हम पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तक बिहार में जितने भी लोगों की शराब पीने से मौत हुई है सभी लोगों के परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…