Breaking News Ticker

पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत, विपक्ष ने सीएम का मांगा इस्तीफा

पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण में शुक्रवार से शुरु हुआ मौत का सिलसिला अभी भी जारी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार रविवार तक जहरीली शराब पीने से 10 और लोगों की मौत हो चुकी है। अब मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। वहीं दूसरी और पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिन थानों के अंतर्गत ये घटना हुई है उन्हें निलंबित कर दिया है। इसके अलावा एंटी लिकर टास्क फोर्स के एक दारोगा, एएसआई और 6 चौकीदारों पर भी कार्रवाई की गई है।

शनिवार को जिन लोगों की मौत शराब पीने से हुई है उनके नाम तुरकौलिया के जयसिंहपुर निवासी गुड्डू सहनी, सुगौली के कौवाहा निवासी अमरदेव महतो, गिद्धा निवासी मुन्नी लाल पासवान, रमन राय, गुंजन कुमार, गुलटेन मियां, भोला प्रसाद साह, अजय सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र मांझी और मुन्नी पटेल है।

सीएम नीतीश कुमार दें इस्तीफा- सुशील मोदी

वहीं इस शराब कांड से बिहार की राजनीति गरमा गई है। मामले को लेकर राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि, 2016 के बाद से लागू हुई शराबबंदी के बाद से जहरीली शराब पीने की वजह से अबतक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ये हादसा नहीं, बल्कि दलितों- गरीबों की हत्या का मामला है, और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए।

सुशील मोदी ने कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों और उनके परिवार के प्रति नीतीश कुमार की कोई सहानुभूति नहीं है। इसके अलावा उन्होंने जहरीली शराब से मरने वाले परिवार के सदस्यों को 4 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने की मांग की। उनका कहना था कि हमारी सरकार के रहते हुए खजूरबन्ना में जहरीली शराब से मरने वाले 30 लोगों को मुआवाजा दिया गया था।

सुशील मोदी ने कहा कि लालू- राबड़ी के राज में जहां वृजबिहारी प्रसाद को पुलिस सुरक्षा में रहते हुए अस्पताल परिसर में गोलियां से भून दिया गया था। इसके अलावा अजित सरकार, अशोक सिंह सहित आधा दर्जन विधायकों की हत्या भी उसी दौर में हुई थी, और आज चाचा-भतीजा राज में जहरीली शराब के जरिए दलित- आदिवासियों का नरसंहार हो रहा है।

नीतीश कुमार ने क्या कहा ?

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि शराबबंदी लागू किए जाने के बाद से अबतक जो लोग जहरीली शराब पीने से मरे उनके परिजनों को 4 लाख का मुआवाजा तभी दिया जाएगा अगर वह एक पेपर पर ये घोषणा करेंगे कि वे शराब के खिलाफ है और शराबबंदी के पक्ष में हैं।

Vikas Rana

Share
Published by
Vikas Rana

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

36 minutes ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

2 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

3 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

5 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

5 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

5 hours ago