तिरुवनन्तपुरम। केरल के कोझिकोड में ट्रेन पर चढ़ने का विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार को कोझिकोड में एक्सप्रेस ट्रेन के भीतर चढ़ने को लेकर कुछ लोगों में बहसवासी हुई थी, जिसके बाद एक व्यक्ति ने यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच आतंकी एंगल से भी कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात करीब 9.50 की है। कोझिकोड रेलवे स्टेशन के पास अलपुझा- कन्नूर एक्सप्रेस के डी-1 कोच में एक अज्ञात व्यक्ति ने सह-यात्रियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कुछ लोग जान बचाने के लिए बोगी से भी कूद गए थे। जहां आग लगने से एक शिशु समेत चार लोगों की मौत हुई है, वहीं आग लगने से नौ लोगों के झुलसने की भी खबर है। फिलहाल आग से झुलसे लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब ट्रेन कन्नूर पहुंची तो कुछ यात्रियों ने घटना के बाद एक महिला और एक बच्चे के लापता होने की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि लापता व्यक्तियों की खबर सामने आने के बाद पटरियों का निरीक्षण किया गया है। जहां उन्हें महिला और बच्चे सहित तीन शव बरामद हुए इनमें मृतकों के नाम मत्तनूर निवासी रहमत, उसकी बहन और उसकी दो साल की बेटी के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को आतंकी हमले होने का भी शक है। बता दें, पुलिस को पटरियों से एक बैग बरामद हुआ था जिसमें पेट्रोल की एक बोतल और दो मोबाइल फोन मिले हैं।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…