नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौक पर जमा पानी तीनों बच्चों के मौत की बड़ी वजह बनी है. खतरे के निशान से ऊपर बह रही है यमुना दिल्ली में यमुना का जलस्तर इस समय खतरे के निशान के […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौक पर जमा पानी तीनों बच्चों के मौत की बड़ी वजह बनी है.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर इस समय खतरे के निशान के ऊपर है. यहां पर बाढ़ का पानी लोगों के लिए काफी मुसीबत बन गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निचले इलाके के लोगों को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मुकुंदपुर इलाके में पानी में डूबने से 3 बच्चों के मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि तीनों ही बच्चे पानी में नहाने उतरे थे तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ.
बता दें कि तीनों ही मृतक जहांगीर पुरी के एच-ब्लॉक के रहने वाले थे. ये हादसा शुक्रवार दोपहर 3.00 बजे का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चौक इलाके की ग्राउंड में बारिश का पानी जमा था, जिसमें बच्चे नहाने उतरे थे.
गौरतलब है कि डूबते बच्चों को बचाने के लिए एक कॉन्स्टेबल पानी में कूद गया, लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान 13 वर्षीय पियूष, 10 वर्षीय निखिल और 13 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है.