Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Opposition Meeting: 24 विपक्षी दल बेंगलुरु बैठक में होंगे शामिल, सोनिया गांधी भी करेंगी शिरकत

Opposition Meeting: 24 विपक्षी दल बेंगलुरु बैठक में होंगे शामिल, सोनिया गांधी भी करेंगी शिरकत

Opposition Meeting, Inkhabar। 17-18 जुलाई को 24 दलों के शीर्ष नेता कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बैठक करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी। बता दें, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की कोशिश में लगी […]

Advertisement
Opposition Meeting: 24 विपक्षी दल बेंगलुरु बैठक में होंगे शामिल, सोनिया गांधी भी करेंगी शिरकत
  • July 12, 2023 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Opposition Meeting, Inkhabar। 17-18 जुलाई को 24 दलों के शीर्ष नेता कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बैठक करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी। बता दें, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की कोशिश में लगी हुई हैं।

8 नई पार्टियां होगी शामिल

बेंगलुरु में होने वाली इस बैठक में 8 नई पार्टियां एमडीएमके, केडीएमके, विदुथलाई चिरुथिगल काची, रिवोल्यूनशरी सोशलिस्ट पार्टी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडिया यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस और केरल कांग्रेस (मणि) ने भी शामिल होने का निर्णय लिया है। इनमें एमडीएमके और केडीएमके 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की सहयोगी पार्टी थी। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिख आमंत्रण दिया है।

खड़गे ने लिखा पत्र

खड़गे ने अपने पत्र में लिखा कि पटना में हुई बैठक एक बड़ी सफलता थी क्योंकि हम हमारी लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने में सक्षम थे। साथ ही पटना में हुई  बैठक में हमने अगले लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ने का निर्णय लिया है। मैं आप सभी को एक बार फिर बेंगलुरु में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित करता हूं, जहां 17 जुलाई शाम 6 बजे सभी के लिए डिनर और 18 जुलाई सुबह 11 बजे से बैठक शुरु होनी है।

पटना बैठक में 15 दल हुए थे शामिल

इससे पहले 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक हुई थी। इस बैठक में 15 दल जदयू, राजद, डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम, कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जेएमएम, एनसीपी और सपा के नेता शामिल हुए थे।

Advertisement