महाराष्ट्र। शिवसेना का चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम छिनने के बाद भाजपा और शिंदे गुट पर उद्धव गुट के हमले लगातार जारी है। इसी बीच संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए की भारी-भरकम डील हुई है। संजय […]
महाराष्ट्र। शिवसेना का चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम छिनने के बाद भाजपा और शिंदे गुट पर उद्धव गुट के हमले लगातार जारी है। इसी बीच संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए की भारी-भरकम डील हुई है।
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम हासिल करने के लिए 2 हजार करोड़ की डील हुई है। यह शुरुआती आंकड़ा है, लेकिन 100 फीसदी सच है। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। जल्द ही इस बारे में कई खुलासे होंगे।
बता दें, इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि , कुछ लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए विरोधी दल के तलवे चाट रहे थे। शिंदे साहेब को असली शिवसेना मिल गई है। कुछ लोग झूठ बोलते थे। पार्टी के कार्यकर्ताओं को धोखा देकर कुछ लोग सीएम बने थे। गृह मंत्री ने कहा कि, राज्य में हम लोग एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में अकेले महाराष्ट्र में 12 लाख करोड़ रुपए के घोटाले हुए थे जिससे भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुई थी।
वहीं निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने निर्वाचन आयोग द्वारा उनके धड़े को वास्तविक शिवसेना के तौर पर मान्यता दिए जाने के फैसले को सच्चाई और लोगों की जीत बताया। उन्होंने आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, मैं निर्वाचन आयोग को धन्यवाद करता हूं, लोकतंत्र में बहुमत का महत्व होता है। यही सच्चाई और लोगों की जीत है और साथ ही यह बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद भी है। हमारी शिवसेना असली है।
बता दें, शुक्रवार को चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चिन्ह देने का फैसला सुनाया था। लंबे समय से उद्धव और शिंदे गुट को लेकर इस मामले पर खींचतान चल रही थी।