नई दिल्ली. साल 1971 की लड़ाई के नायक भैरोसिंह का एम्स में इलाज में दौरान निधन हो गया है. साल 1971 के भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान विश्व प्रसिद्ध लोंगेवाला की लड़ाई में भैरोसिंह अपनी बहादुरी के दम पर दुश्मन के सैनिकों पर काल बनकर टूट पड़े थे, भैरोसिंह साल 1987 में BSF से रिटायर हुए […]
नई दिल्ली. साल 1971 की लड़ाई के नायक भैरोसिंह का एम्स में इलाज में दौरान निधन हो गया है. साल 1971 के भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान विश्व प्रसिद्ध लोंगेवाला की लड़ाई में भैरोसिंह अपनी बहादुरी के दम पर दुश्मन के सैनिकों पर काल बनकर टूट पड़े थे, भैरोसिंह साल 1987 में BSF से रिटायर हुए थे, कुछ दिनों पहले सीने में दर्द और बुखार के चलते उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन अब अस्पताल में उनकी मौत हो गई है.