• होम
  • Breaking News Ticker
  • बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी

बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, सर्च अभियान जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं। इलाके को घेर लिया गया है और सर्च अभियान जारी है।

Chatiishgarh army
  • January 16, 2025 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। यह सफलता सुरक्षा बलों को क्षेत्र के घने जंगलों में चलाए गए ऑपरेशन के दौरान प्राप्त हुई।

इस महीने अब तक 26 नक्सली मारे गए

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस महीने अब तक राज्य में विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 26 नक्सली मारे गए हैं। 12 जनवरी को बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो महिलाओं समेत पांच नक्सली ढेर हो गए थे। पिछले साल राज्य में हुई मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था।

बीजापुर में रविवार को पांच नक्सली मारे गए

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के अनुसार, सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में रविवार को पांच नक्सली मारे गए थे। पुलिस ने इन मारे गए नक्सलियों में दो महिला और तीन पुरुष के शव बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ के बाद कई स्वचालित और अन्य हथियार तथा विस्फोटक पदार्थ बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगलों से बरामद किए गए। बरामद सामान में एक एसएलआर राइफल, 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल, बीजीएल लॉन्चर और अन्य हथियार एवं गोला-बारूद शामिल हैं।

एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा-कोरेनजेड जंगलों में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल की एक टीम 11 जनवरी को वहां भेजी गई थी।

Read Also: छत्तीसगढ़ के बासागुड़ा में नक्सलियों ने किया धमाका, IED ब्लास्ट से ड्यूटी पर तैनात 2 जवान घायल