100 गवाह, 3000 से भी ज्यादा पन्ने… श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट

नई दिल्ली। चर्चित श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 3 हजार पन्नों की चार्जशीट तैयार कर ली है। इसमें 100 गवाहों के बयानों को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही चार्जशीट में डीएनए रिपोर्ट को भी शामिल किया गया है, जिसमें पुष्टि हुई है कि महरौली के जंगल में […]

Advertisement
100 गवाह, 3000 से भी ज्यादा पन्ने… श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट

Vaibhav Mishra

  • January 23, 2023 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। चर्चित श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 3 हजार पन्नों की चार्जशीट तैयार कर ली है। इसमें 100 गवाहों के बयानों को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही चार्जशीट में डीएनए रिपोर्ट को भी शामिल किया गया है, जिसमें पुष्टि हुई है कि महरौली के जंगल में मिली हड्डियां श्रद्धा की ही थीं। इस चार्जशीट को जल्द ही दाखिल किया जाएगा।

100 से ज्यादा गवाह शामिल हैं

श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बहुत सारे सबूत मिले हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर चुकी है। जनवरी के आखरी हफ्ते में यह आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने आफताब के खिलाफ 3 हज़ार पन्नों का आरोप पत्र जारी किया है, जिसमे 100 से ज़्यादा गवाहों को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही चार्जशीट में फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को भी जोड़ा गया है।

आरोपी के खिलाफ सबूतों का भंडार

दक्षिण जिले के पुलिस आयुक्त चंदन चौधरी ने बताया है कि आफताब को सजा दिलाने के लिए उनके पास काफी सबूत इकट्ठा हो गए हैं। यह आरोप पत्र साकेत कोर्ट में जनवरी के आखिरी हफ्ते में दाखिल किया जाएगा। गौरतलब है कि आरोपी आफताब पूनावाला ने 18 मई 2022 को दिल्ली के मेहरौली इलाके में श्रद्धा वॉकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद में उसने श्रद्धा के शव को बेरहमी से 35 टुकड़ों में काट कर उन्हें जंगल में फेंक दिया था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement