शिमला. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए दो दिन से मंथन चल रहा है, मुख्यमंत्री की रेस में प्रतिभा सिंह और सुक्खू का नाम चल रहा है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री को लेकर चल रही मंथन आज खत्म हो सकती है. ऐसे में, विधायक दल की बैठक में आज मुख्यमंत्री को लेकर फैसला हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं. वहीं, पहले ही ये खबर आ रही थी कि प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री पद की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. प्रतिभा सिंह के बाहर होने के बाद से ही सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री का नाम हाईकमान को भेज दिया गया था. ऐसे में अब ये जानकारी मिल रही है कि आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है ऐसे में हाईकमान के इस फैसले से प्रतिभा समर्थक और अग्निहोत्री खफा हो गए हैं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों की बैठक चल रही है और इसी बैठक में प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना जाना है. बीते दिन भी विधायक दल की बैठक हुई थी, लेकिन तब कोई फैसला नहीं हो पाया था. ऐसे में शनिवार सुबह से ही कांग्रेस विधायकों का शिमला स्थित सेसिल होटल में जमावड़ा होने लगा था, जहां पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही ठहरे हुए हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सुक्खू के नाम पर हाईकमान ने मुहर लगा दी है. इस संबंध में फ़िलहाल सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है, इस संबंध में उन्होंने कहा कि मुझे अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, थोड़ी देर में विधायक दल की बैठक होनी है, उसमें आलाकमान की ओर से जो आदेश होगा उसे ही माना जाएगा.
रामपुर में बीजेपी ने कैसे खिलाया कमल? जानिए आजम के किले के ढहने की पूरी कहानी…
मुंबई की लोकल ट्रेन में Sara Ali Khan ने किया सफर, ऑटो में भी आईं नजर, फैंस को भा गई सादगी
वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से…
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…
ड्राईफ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं…
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…