मिस यूनिवर्स 2024 विजेता के नाम की घोषणा कर दी गई है। डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीता है। निकारागुआ की शेनिस पालासियोस ने मिस यूनिवर्स 2024 के ग्रैंड फिनाले के अंत में थेलविग को ताज पहनाया।
नई दिल्लीः मिस यूनिवर्स 2024 विजेता के नाम की घोषणा कर दी गई है। डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग ने मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीता है। निकारागुआ की शेनिस पालासियोस ने मिस यूनिवर्स 2024 के ग्रैंड फिनाले के अंत में थेलविग को ताज पहनाया।
भारत की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली रिया सिंह टॉप-12 से बाहर हो गई हैं। इस प्रतियोगिता में 125 देशों की 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। रिया सिंह इस साल की शुरुआत में मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट की विजेता भी थीं। भारत के पास इस साल चौथी बार यह खिताब जीतने का मौका था। इससे पहले तीन बार भारतीय ब्यूटी क्वीन्स ने अपने देश के नाम खिताब सजाया है। 1994 में सुष्मिता सेन ने पहली बार भारत के लिए यह खिताब जीता था। इसके बाद लारा दत्ता और हरनाज संधू ने भी यह खिताब जीता।
आपको बता दें कि इस बार मिस यूनिवर्स का ताज बेहद खास है और इसका नाम ‘लुमिएरे डे ल’इनफिनी’ रखा गया है। इसका मतलब है अनंत का प्रकाश (Light of Infinity)। मिस यूनिवर्स का यह ताज महिलाओं के सशक्तिकरण को दर्शाता है और इसे हीरे के साथ 23 सुनहरे मोतियों से सजाया गया है। आपको यह भी बता दें कि यह सुनहरा मोती दक्षिण सागर से लाया गया है और इसे फिलिपिनो कारीगरों ने 2 साल में पारंपरिक तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया है।
View this post on Instagram
मैक्सिको में आयोजित 73वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में टॉप-5 फाइनलिस्ट की घोषणा की गई है। ये फाइनलिस्ट हैं:-
Also Read- दिल्ली छोड़कर भाग रहे लोग, AQI 600 के पार, कंपकंपाती ठंड से पहले बजी खतरे…
हिजबुल्लाह ने फिर बनाया नेतन्याहू को निशाना, इजरायल में घर के पास दागी 2 मिसाइलें