बांग्लादेश के ढाका में ब्लास्ट से हुई 14 लोगों की मौत, 70 घायल

नई दिल्ली: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार शाम को हुए विस्फोट में 14 लोगों की जान चली गई है। साथ ही 100 से अधिक लोगों की घायल होने की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक ये ब्लास्ट एक पांच मंजिला बिल्डिंग में हुआ। इस विस्फोट के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल […]

Advertisement
बांग्लादेश के ढाका में ब्लास्ट से हुई 14 लोगों की मौत, 70 घायल

Ayushi Dhyani

  • March 7, 2023 7:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार शाम को हुए विस्फोट में 14 लोगों की जान चली गई है। साथ ही 100 से अधिक लोगों की घायल होने की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक ये ब्लास्ट एक पांच मंजिला बिल्डिंग में हुआ। इस विस्फोट के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर राहत बचाव का काम हो रहा है। अनुमान लगाया जा रहा कि मृतकों की संख्या ज्यादा हो सकती है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें, ढाका में ये ब्लास्ट मंगलवार शाम 4:50 बजे हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस विस्फोट के वजह से सड़क किनारे खड़ी एक बस को भी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें, जिस पांच मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ है उसके निचले तल पर कई स्टोर हैं। उसके दूसरी तरफ BRAC बैंक की एक शाखा है।

Tags

Advertisement