पाकिस्तान के ग्वादर कोस्ट पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. माना जा रहा है कि इस हमले को भी BLA ने अंजाम दिया है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक के बाद एक बड़े आतंकी हमले हो रहे हैं। पहले ट्रेन हाईजैक, जुम्मे के दिन मस्जिद में बम धमाका, उसके बाद सेना के काफिले पर हमला और अब ग्वादर कोस्ट पर आतंकी हमले की खबर है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में सक्रिय अलगाववादी संगठन BLA (बलूच लिबरेशन आर्मी) ने ली है। बताया जा रहा है कि चीन ग्वादर में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है लेकिन BLA इसका विरोध कर रही है और इसी कारण यह हमला किया गया। फिलहाल, इस हमले में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हालात को काबू में लाने की कोशिश की।