जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। NC के अलावा TMC ने भी ईवीएम को लेकर कांग्रेस को खूब लताड़ा है।
नई दिल्ली। I.N.D.I.A गठबंधन में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राजद, सपा, AAP और टीएमसी जैसे बड़े दलों ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन सभी ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं, इसके साथ ही कहा कि कि अब विपक्षी गठबंधन की कमान ममता बनर्जी के हाथों में आनी चाहिए।
इस बीच जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। NC के अलावा TMC ने भी ईवीएम को लेकर कांग्रेस को खूब लताड़ा है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता अभिषेक ने ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को ईवीएम पर कुछ भी बयान के बजाय चुनाव आयोग के सामने ढंग का सबूत दिखाना चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि ईवीएम में किसी तरह की कोई गड़बड़ी हो सकती है। मैंने अपने जीवन में जितने भी चुनाव लड़े हैं, उसमें मैंने देखा है कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं थी। लेकिन अगर किसी को ईवीएम में गड़बड़ी नजर आती है तो फिर उसे चुनाव के सामने जाकर सबूत दिखाना चाहिए ना कि फालतू बयानबाजी करना चाहिए।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को जमकर लताड़ लगाई थी। उमर ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का ईवीएम का रोना बंद करना चाहिए। आप चुनाव जीतते हैं तो खूब जश्न मनाते हैं, लेकिन जब हार मिलती है तब ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू कर देते हैं। ये ठीक बात नहीं है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को ईवीएम पर भरोसा नहीं है तो फिर उन्हें चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए। उमर ने कहा कि आप पहले से ही तय कर लो कि चुनाव में जाना ही नहीं है जब तक ईवीएम है। एक इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने ये बातें कही हैं।
उमर ने कहा कि जब ईवीएम से आपके (कांग्रेस के) 100 सांसद चुनकर आते हैं तो आप खूब जश्न मनाते हैं। आप इसे पार्टी की बड़ी जीत बताते हैं लेकिन दूसरे चुनाव में जब आपका प्रदर्शन सही नहीं रहता है तब आप ईवीएम को दोष देना शुरू कर देते हैं। आप ईवीएम की गलती बताने लगते हैं, ये किसी भी तरह से ठीक नहीं है।