मुर्शिदाबाद/कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून को लेकर हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद इलाके के हिंदुओं का पलायन जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा हिंसाग्रस्त जिले मुर्शिदाबाद के धुलियान से करीब 500 हिंदू पलायन कर गए हैं। इन सभी लोगों ने नदी पार कर मालदा के वैष्णवनगर के एक स्कूल में शरण ली है। पलायन करने वाले लोगों का आरोप है कि उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई है।
इसके साथ ही पलायन करने वाले हिंदुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से जान बचाने की गुहार लगाई है। पलायन करने वाले लोगों ने केंद्र की एनडीए सरकार से पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
वहीं, कुछ हिन्दुओं का दावा है कि कट्टरपंथियों ने उनके खाने और पानी में जहर मिला दिया है। उनका कहना है कि अगर वो वहां से नहीं भागते तो उनका जिंदा बच पाना मुश्किल हो जाता।
हिंसक विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के तनावग्रस्त इलाकों में 1600 से ज्यादा जवानों को तैनात किया है। इनमें 300 के करीब तो बीएसएफ के जवान हैं। केंद्र ने कुल 21 कंपनियों को पश्चिम बंगाल में तैनात किया है। बता दें कि हिंसाग्रस्त इलाकों में इंटरनेट को बैन कर दिया गया है। साथ ही धारा-144 भी लागू कर दी गई है। मालूम हो कि नए वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में बीते 10 अप्रैल से हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी है।