नेपाल : त्रिवेणी से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गड्ढे में पलटी, 45 हुए घायल

नई दिल्ली: माघ मास के मौनी अमावस्या के दिन एक भयानक एक्सीडेंट हो गया। दरअसल, शनिवार यानी नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर घर वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस नवल परासी जिला के महेशपुर-रमपुरवा में पलट गई। बस में गोरखपुर जिले के 70 लोग सवार थे, जिनमें से 45 यात्री घायल हो […]

Advertisement
नेपाल : त्रिवेणी से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस गड्ढे में पलटी, 45 हुए घायल

Ayushi Dhyani

  • January 21, 2023 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: माघ मास के मौनी अमावस्या के दिन एक भयानक एक्सीडेंट हो गया। दरअसल, शनिवार यानी नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर घर वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस नवल परासी जिला के महेशपुर-रमपुरवा में पलट गई। बस में गोरखपुर जिले के 70 लोग सवार थे, जिनमें से 45 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है। बस में मौजूद लोग नेपाल के त्रिवेणी धाम में स्नान करने गए थें। वहां से स्नान करने के बाद बस वापस लौट रही थी। तभी नवलपरासी की पल्हिनंदन ग्रामीण नगर पालिका-1 रामपुरवा के समीप बस पलट गई।

 

Tags

Advertisement