बिहार के नवादा जिले से साइबर ठगी का एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक विज्ञापन के जरिए निसंतान महिलाओं को गर्भवती करने के लिए 5 लाख रुपये का ऑफर दिया जा रहा था. जो भी फोन मिलाया फंसता गया और उसके बाद जो राज खुले, सुनकर पैर के नीचे से जमीन खिसक जाएगी.
पटना: बिहार के नवादा जिले से साइबर ठगी का एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पिछले कुछ दिनों से जिले में एक विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ था, जिसमें लिखा था, “प्रेग्नेंट करो और 5 लाख रुपये कमाओ।” इस विज्ञापन के जरिए निसंतान महिलाओं को गर्भवती करने की अजीब नौकरी का लालच दिया जा रहा था। दावा किया गया कि गर्भवती करने पर 5 लाख रुपये दिए जाएंगे और अगर महिला गर्भवती नहीं हुई तो भी उसे 50 हजार रुपये दिये जाएंगे। आखिर क्या है ये माजरा आइए जानते हैं.
जैसे ही लोग विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क करते, ठग उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रुपये से 20,000 रुपये तक की रकम ऑनलाइन जमा करा लेते। वहीं ये मामला बस बिहार तक सिमित नहीं रहा, ठगों ने देशभर के लोगों को इस जाल में फंसाया। रजिस्ट्रेशन फीस लेने के बाद ठग फोन बंद कर देते थे, जिससे ठगी का शिकार लोग असहाय हो जाते।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में छापेमारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल कुमार (19), भोला कुमार (20) और प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार (20) हैं। इनके पास से 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और ठगी से संबंधित अन्य सबूत बरामद हुए हैं।
जांच के दौरान यह पता चला कि ठग ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’ और ‘प्ले बॉय सर्विस’ जैसे नामों से लोगों को गुमराह कर रहे थे। इन साइबर अपराधियों ने कई लोगों को लालच देकर उनसे बड़ी रकम ऐंठी। पुलिस अब इनके नेटवर्क की छानबीन कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ठगी में और कितने लोग शामिल हैं और अब तक कितने लोगों को जाल में फंसाकर लाखों-करोड़ों वसूले. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी विज्ञापनों और ऑफर्स से सतर्क रहें और किसी भी अनजान लिंक या कॉल पर भरोसा न करें।
ये भी पढ़ें: PM मोदी और CM योगी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, दिया ये संदेश