Pashupati Paras News: बिहार की सियासत में एक बार फिर उथल-पुथल मच गई है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अपनी पार्टी का रिश्ता पूरी तरह खत्म करने का ऐलान कर दिया है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले आए इस बयान ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है. पारस ने नीतीश कुमार की सरकार पर भी जमकर हमला बोला और अपनी आगे की रणनीति के संकेत दिए.
पशुपति पारस ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट शब्दों में कहा ‘अब NDA से हमारी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं. हम 2014 से गठबंधन के प्रति वफादार रहे. लेकिन हमें बार-बार अपमानित किया गया.’ उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के पांच सांसद होने के बावजूद उन्हें एक भी सीट नहीं दी गई. ‘हमने राष्ट्रीय हित में नरेंद्र मोदी का समर्थन किया लेकिन NDA ने हमें धोखा दिया.’ उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी पार्टी को सम्मान नहीं मिला. जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ा.
#WATCH | पटना: RLJP अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा, “2014 से लेकर आज तक मैं NDA गठबंधन में था, हमारी पार्टी NDA गठबंधन की एक वफादार, ईमानदार सहयोगी थी लेकिन जब लोकसभा चुनाव हुए तो बिना किसी कारण के, क्योंकि हमारी पार्टी दलितों की पार्टी है, NDA गठबंधन के लोगों ने हमारी पार्टी के साथ… pic.twitter.com/dPodbyWdc0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2025
पारस ने बिहार की नीतीश सरकार पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा ‘नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया. बेरोजगारी और अपराध चरम पर हैं लेकिन सरकार अपनी नाकामियां छिपाने में लगी है.’ उन्होंने नीतीश पर गठबंधन धर्म न निभाने का आरोप लगाते हुए कहा ‘हमारी पार्टी को लगातार नजरअंदाज किया गया. अब हम चुप नहीं रहेंगे.’ पारस ने यह भी संकेत दिया कि उनकी पार्टी अब जनता के बीच जाकर नीतीश सरकार की कमियों को उजागर करेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पशुपति पारस ने साफ किया कि उनकी पार्टी अब अपने दम पर मैदान में उतरेगी. ‘हम बिहार की सभी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम अन्य दलों के साथ गठबंधन पर विचार करेंगे. लेकिन सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा.’ हालांकि उन्होंने महागठबंधन के साथ जाने की अटकलों को खारिज नहीं किया. ‘लालू प्रसाद यादव से मेरा पुराना पारिवारिक रिश्ता है. समय बताएगा कि हमारा अगला कदम क्या होगा.’ पारस ने रहस्यमयी अंदाज में कहा.
यह भी पढे़ं- गंजी खोपड़ी पर नए बाल उगाने के लिए ये 4 घरेलू बूटियां रामबाण, हेयर ग्रोथ में लाएंगी तेजी!