• होम
  • बिहार
  • Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर चिराग पासवान का सख्त रुख, मुसलमानों को दे दिया दो टूक जवाब

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर चिराग पासवान का सख्त रुख, मुसलमानों को दे दिया दो टूक जवाब

हाजीपुर से सांसद और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपनी पार्टी का रुख साफ कर दिया है. केंद्रीय मंत्री के तौर पर चिराग ने इस मुद्दे पर मचे सियासी बवाल के बीच मुसलमानों को दो टूक जवाब दिया है.

Chirag Paswan
inkhbar News
  • March 30, 2025 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

Waqf Amendment Bill: हाजीपुर से सांसद और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपनी पार्टी का रुख साफ कर दिया है. केंद्रीय मंत्री के तौर पर चिराग ने इस मुद्दे पर मचे सियासी बवाल के बीच मुसलमानों को दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही इस बिल के पक्ष में रही है और इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में भेजे जाने की मांग करती थी. चिराग ने इस बात पर संतोष जताया कि बिल को जेपीसी के पास भेजा गया. जहां सभी पक्षों को अपनी बात रखने का मौका मिला.

चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी का मानना था कि वक्फ बिल से जुड़े हर स्टेकहोल्डर को अपनी राय देने का अवसर मिलना चाहिए. जेपीसी में सभी दलों के सांसद मौजूद थे. जिसमें लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती भी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि कमेटी में व्यापक चर्चा हुई और हर पहलू पर विचार-विमर्श किया गया. चिराग ने यह भी जोड़ा कि उनकी पार्टी ने शुरू से ही स्पष्ट किया था कि जेपीसी की रिपोर्ट का समर्थन किया जाएगा. अब जब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है तो यह बिल संसद में चर्चा के लिए आएगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर लोकसभा में उनकी पार्टी अपनी बात मजबूती से रखेगी.

मुस्लिम समुदाय में भी बिल को समर्थन

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि जेपीसी के सामने वक्फ से जुड़े सभी पक्षों ने अपनी बात रखी. जिसमें कई मुसलमानों ने भी बिल के प्रावधानों का समर्थन किया. चिराग ने कहा कि यह बिल गरीब मुसलमानों को बराबरी का हक दिलाने की दिशा में एक कदम है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग इसे मुसलमानों के खिलाफ बताकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार का उद्देश्य पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करना है.

एनडीए की एकजुटता, विपक्ष की कमजोरी

चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे और एनडीए की बैठक को गठबंधन की मजबूती के लिए अहम बताया. उन्होंने कहा कि यह बैठक 2025 के विधानसभा चुनाव की रणनीति को मजबूत करेगी. चिराग ने एनडीए को एकजुट बताते हुए कहा कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. जबकि महागठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई और असमंजस साफ दिखता है. उन्होंने दावा किया कि जहां विपक्ष बिखरा हुआ है वहीं एनडीए एकजुट होकर 2025 में बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है.

यह भी पढे़ं- सस्ती हवाई यात्रा के लिए महिला ने रचा अनोखा ड्रामा, नकली ‘प्रेग्नेंसी’ से बचाए पैसे…खबर जानकर चौंक जाएगें आप