पटना। पिछले दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद से सत्ता पक्ष उन पर लगातार हमला बोल रहा है। दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद लालू यादव ने रेलवे को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने यह भी कहा था कि कुंभ का कोई मतलब नहीं है। कुंभ फालतू है। अब इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू सनातन को चोट पहुंचाने वाले हैं।
बता दें, साध्वी निरंजन ज्योति सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के महोबा पहुंची थीं। साध्वी निरंजन ज्योति ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर पलटवार करते हुए कहा, ”ये वही लोग हैं जो सनातन धर्म को ठेस पहुंचाते हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के दौरान ये लोग वहां शौचालय बनाने की बात कर रहे थे। ये 144 साल का कुंभ है और वो इसे फालतू कहते हैं। जनता उन्हें इसका जवाब देगी।”
इसके साथ ही साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कुंभ स्नान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”कुंभ में राहुल गांधी और प्रियंका का स्नान करना अच्छी बात है, लेकिन उन्हें इसे राजनीतिक स्नान नहीं बनाना चाहिए।” इससे पहले जीतन राम मांझी ने भी लालू के बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लालू यादव से पूछा था कि, महाकुंभ में स्नान करना फालतू है और चारा खाना पुण्य है।
Also Read- एक तीर से दलित और देहात दोनों साधेगी बीजेपी, DU का यह छात्र बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री!
‘मम्मी मर गई, पापा ने उल्टा लटका दिया’, मायके से ससुराल लौटी बेटी और हो गया ये कांड
3 VVIP मंच और 30000 हजार समर्थक, दिल्ली के CM की शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां तेज